Fractional distillation
जब दो बाष्पशील कार्बनिक द्रवों के बीच का अन्तर लगभग 40 ॰ C या इससे कम होता है , तब उनका शोधन व प्रथक्करण प्रभाजी आसवन विधि द्रारा किया जाता है ।
प्रभाजी आसवनFractional distillation (Fractional distillation) एक औद्योगिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी मिश्रणMixture के अवयवों को अलग किया जाता है। यह आसवन की एक विशिष्ट विधि है।
उदाहरण के लिये पेट्रोलियम से पेट्रोल, डीजल, केरोसिन एवं अन्य घटकComponentों को इसी विधि से अलग किया जाता है।
See also: आसुत जल ऊर्ध्वपातन आसवन भंजक आसवन निर्वात आसवन प्रभाजित आसवन भापीय आसवन शुष्क आसवन
Copyright © 2007 - 2019 सर्वाधिकार सुरक्षित. Dr. K. Singh | Organic Synthesis Insight.